Friday, September 28, 2018

वादा

हम वादा नहीं करते , जो कहते हैं वह करते हैं
हम सौदा नहीं करते , जो किसी ने दिया उसे भरते हैं 

गलती

हमने गलती करदी , अब माफी नहीं मांगेंगे
तब तक उनका गुस्सा जायज़ है, जब तक हम अपनी गलती न सुधारेंगे 

थोड़ी सी तो आस थी

हमने उन्हें दूर जाने को कहा, और हम ही आखिर रूठ गए
थोड़ी सी तो आस थी , उसी पर कुल्हाड़ी मार दिए 

दूरी

हम तो उनसे दूर चले , लेकिन ये दिल न चल पा रहा है
हम तो यह कहने से रहे , लेकिन यह आशिक उनसे न मिल पा रहा है

 

नजानी

हम तो दिल दे बैठे थे , ये हमने जाना नहीं
अब तो हमें माफ़ करदो , की उसको हमने माना नहीं


 

चाहतों की लड़ाई

एक बार हमने भी सोचा , हो जाये लड़ाई हमारे चाहतों की
लेकिन अब तो जिद छोडो हम हारे , चलो शुरू करें नए मुलाकातों की
 

हर आशिक़ ने चख्खा है

ये इश्क़ नहीं आसान ऐसे कवियों ने लिख्खा  है
लेकिन इसका माझा तो हर आशिक़ ने चख्खा है