Friday, November 9, 2018

The screen


It was first time to theater with my father
A young boy, I asked what do I do there

He told, on a screen a movie you can see
We will enjoy there, it will be you and me

Movie had already begun when we went inside
We sat and watched, my eyes open and wide

A tiger roared but people didn't fear
Everyone knew as if it was not at all here

I realized, everything was false and lie
And my time went slow, it won't fly

I asked my father 'where is the screen?'
He showed at the tiger and said 'that is the one'

I saw the tiger, 'tiger is the screen is it?'
He said, 'the screen is behind that'.

I saw the woods behind, 'trees are screen is it?'
He said, 'the screen is behind that'.

I saw the sky behind, 'sky is the screen is it?'
He said, 'the screen is behind that'.

I saw the whole scenery, 'this scenery is the screen is it?'
He said, 'the screen is the one behind that'.

I just couldn't make out where it is.
I just wondered if at all it exists.

I got bored, found a friend and went outside
Played nicely till father came and stood on my side

To this day a doubt remains, and I am keen
In the theater, where was the so called screen?

Similar is the story how 'this' had a birth
The truth is only what sages call 'The Fourth'.

Friday, September 28, 2018

ठोस कदम

अब तो लेना ही है कोई ठोस कदम, यह वक़्त न शबब का है
ओर किसी की परवाह नहीं , यह इम्तिहाँ मेरे जवाब का है 

आप की याद

आप की याद न आये , इसी लिए मसरूफ रहते हैं
हम ही बेवकूफ़ थे , आप तो हमारी हर सांस में रहते हैं 

घांव

कितनी भी शायरी लिख्खूं , अपनी ग़म बयां नहीं कर पा रहे हैं
जितनी भी मरहम लगाऊं , दिल का घांव नहीं भर पा रहे हैं 

खो बैठे

आप को जाते देख फ़ासिला पार, हम अपनी ज़िंदगी खो बैठे
बाद में आप को नाखुश देखकर , अपनी ज़िंदादिली भी खो बैठे 

किस्मत

आप हमारे ज़िंदगी से दूर न हुए , हम हर एक पर दिलचस्पी खो बैठे
खुदा आप को तकल्लुफ न दे, हम तो अपने किस्मत पे रो बैठे
 

फ़ासिला

आपको हमसे दूर जाने को कह कर, हम तो कातिल बन गए
आप ने तो बेरूखी ओढ़ी , और फ़ासिला तय कर दिए 

वादा

हम वादा नहीं करते , जो कहते हैं वह करते हैं
हम सौदा नहीं करते , जो किसी ने दिया उसे भरते हैं 

गलती

हमने गलती करदी , अब माफी नहीं मांगेंगे
तब तक उनका गुस्सा जायज़ है, जब तक हम अपनी गलती न सुधारेंगे 

थोड़ी सी तो आस थी

हमने उन्हें दूर जाने को कहा, और हम ही आखिर रूठ गए
थोड़ी सी तो आस थी , उसी पर कुल्हाड़ी मार दिए 

दूरी

हम तो उनसे दूर चले , लेकिन ये दिल न चल पा रहा है
हम तो यह कहने से रहे , लेकिन यह आशिक उनसे न मिल पा रहा है

 

नजानी

हम तो दिल दे बैठे थे , ये हमने जाना नहीं
अब तो हमें माफ़ करदो , की उसको हमने माना नहीं


 

चाहतों की लड़ाई

एक बार हमने भी सोचा , हो जाये लड़ाई हमारे चाहतों की
लेकिन अब तो जिद छोडो हम हारे , चलो शुरू करें नए मुलाकातों की
 

हर आशिक़ ने चख्खा है

ये इश्क़ नहीं आसान ऐसे कवियों ने लिख्खा  है
लेकिन इसका माझा तो हर आशिक़ ने चख्खा है 

Monday, June 11, 2018

It's you

Drowning was I , as I got a straw to hold on,
Flowing was I, as I got a shape to mold on,
It's you who could touch me without any harm,
It's you who could trick me back into lively form

Sunday, June 10, 2018

Pleasure of recollection

I see thorns writhen my my fresh skin,
Down the memory lane when I go,
A hope immediate emanates amidst pain,
The immeasurable pleasure of recollecting you!


Without you

When you left behind the treasure of your memories,
For once, I felt I can still be rich without you!
When I floated over them at leisure again,
I felt why this life let me live without you!

Poems

Feelings travel the mental path,
And pulverize into a heap of words.
I collect them a bunch in hand,
And spread across into poems in hoards.

मेरा जीवन

उस राह के कोई पहलू में हम उनसे बिछड़ गए
पता नहीं था कितनी दुःख देगी ,फिर भी निकल लिए
यह जिंदगी भी क्या चीज़ है, हम आये दिन जीते हैं
फिर भी जीनेवाला कहीं और ही रह जाता है


नयी जिंदगी

हम प्रीत की आस को भुला चुके थे , हमें मुहब्बत का आमरस पिलाया आपने
हम भी कभी आशिकाना दिल तुड़वा चुके थे,आशकी की धागे से सिलया आपने
हम इस बेदर्द दुनियासे ऊब चुके थे , हमें प्यार का दिलासा दिलाया आपने
हम चैन और जिन्दादिली खो चुके थे, हमैं फिर से जिंदगी से मिलाया आपने


आनोखी ज़िंदगी

मोहब्बत की जंग को हम तो पार गए
जितना पा सके उसी मैं इकरार कर गए
पर ये ज़िंदगी क्या चीज़ है किसी को जिता देता है
जिता कर भी लोगों को रुला देता है